Amazon prime क्या है और इसके फायदे ? | What is Amazon Prime in Hindi and its benefits ?


हेलो friends , इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Amazon Prime kya hai और इसके क्या क्या फायदे हैं ? 

हम आपको ये भी इस पोस्ट में बताएंगे कि आप Amazon prime membership कैसे ले सकते हैं। 

दोस्तों , आपको अमेज़न के बारे में तो पता ही होगा कि Amazon kya hai  ? अगर आप जानते हैं तो अच्छी बात हैं, अगर नहीं जानते हैं तो फिर मैं आपको बता देता हूँ।  

Amazon एक E-commerce website हैं, जहाँ से दुनियाभर के लोग अपनी आवश्यकता का सामान खरीदते हैं। E-Commerce website के कारण अब आप घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करके सामान मंगवा सकते हैं।  वैसे तो आज के समय में कई सारी इ-कॉमर्स वेबसाइट मार्किट में हैं, जैसे कि Flipkart, Myntra , Snapdeal, Amazon , 2gud, Ajio आदि। 

इन सभी में अमेज़न नंबर १ पर हैं और पूरी दुनिया में मशहूर है। 
अमेज़न भारत में भी काफी मशहूर हैं। अमेज़न एक अमेरिकन कंपनी है | वैसे तो अमेज़न काफी सारी सर्विसेज प्रोवाइड करता हैं उन्ही में से एक हैं Amazon Prime। जो दिन प्रतिदिन काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। आज हम आपको इसी Amazon Prime के बारे मे सब कुछ बताएंगे जैसे कि अमेज़न प्राइम क्या है , इसक फायदे तथा Amazon Prime membership कैसे लें।  


What is Amazon Prime in Hindi ? | Amazon Prime क्या है ?

Amazon Prime अमेज़न की एक प्रीमियम सर्विस हैं और इसके लिए यूजर को पहले तो अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना होता हैं । जब आप अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन ले लेंगे फिर अगर आप अमेज़न प्राइम के अंदर कोई भी प्रोडक्ट खरीदते है तो फिर आपको कोई भी डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा। 

Amazon prime kya hai ? , What is Amazon prime in Hindi ?
Amazon prime kya hai ?



अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आपको कैसे पता चलेगा कि जो प्रोडक्ट आप खरीद रहे है वो अमेज़न प्राइम के अंदर आता हैं या नहीं।  तो  इसका सीधा सा जवाब हैं कि जो भी प्रोडक्ट अमेज़न प्राइम के अंदर आता होगा उसमे प्राइम का logo शो होता है जिससे कि आप पहचान जायेंगे कि ये प्रोडक्ट Amazon Prime के अंदर आता हैं या नहीं।  इसके अलावा भी आपको अमेज़न प्राइम में बहुत सारी सर्विसेज फ्री में  मिलती हैं।  


Amazon Prime के क्या क्या फायदे हैं ? | Benefits of Amazon Prime in Hindi

अब हम आपको बताएंगे कि Amazon Prime membership लेने के क्या क्या फायदे हैं । 

1. Fast and Free standard Delivery

दोस्तों पहले ये होता था कि अगर आप फ़ास्ट डिलीवरी करवाते थे तो एक्स्ट्रा चार्ज लग जाता था पर अब अगर आप प्राइम मेम्बरशिप के अंदर कोई भी प्रोडक्ट लेते हैं तो फिर प्रोडक्ट भी आपके पास जल्दी पहुंच जायेगा और कोई एक्स्ट्रा चार्ज डिलीवरी का नहीं लगेगा। प्राइम मेम्बरशिप वालों के लिए फ्री डिलीवरी के लिए कोई भी मिनिमम वैल्यू नहीं है।  अगर आप १० रुपये का भी प्रोडक्ट मंगवाते हैं तो फिर आपको फ्री डिलीवरी ही मिलेगी। 

2. Grab the best deals and offers first

दोस्तों, आपने देखा होगा कि  अमेज़न पर समय समय पर काफी अच्छे ऑफर्स आते रहते हैं और कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी होते हैं जो लिमिटेड होते हैं  और काफी लोग best deals and offers लेने के लिए तैयार रहते हैं।  ऐसे में अगर आपने Amazon prime service ली है तो वो डील्स और ऑफर्स आप कुछ घंटे पहले ही access कर सकते हैं।  

जैसे कि अगर कोई ऑफर रात में १२ बजे से स्टार्ट है तो वो ऑफर अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप वालों के लिए कुछ घंटे पहले ही चालू हो जायेगा। इस तरह आप अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप लेकर कोई भी बेस्ट डील्स पहले पा सकते हैं। 

3. Prime Video

अमेज़न prime video सर्विस में आप फिल्मे और popular टीवी शोज देख सकते हैं और इसमें आप काफी Web Series देख सकते हैं। अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप ज्यादातर लोग प्राइम वीडियो की वजह से लेते हैं ।  अगर आपको भी बेस्ट मूवीज और शो देखने हैं तो फिर आप अमेज़न प्राइम मेंबर बन जाइये। 

4. Prime Music - 

अमेज़न अपने Prime members को prime music की सर्विस भी देता है जहाँ आप ad फ्री म्यूजिक सुन सकते हैं तथा डाउनलोड कर सकते हैं। 

5. Prime Photo - 

दोस्तों अगर आप अपनी फोटोज को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो फिर amazon prime photo service का इस्तेमाल कर सकते हैं  जिसमे कि आप क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटोज को स्टोर कर सकते हैं।  आप फिर इन फोटोज को मोबाइल, डेस्कटॉप आदि से आसानी से access कर सकते हैं। 

6. Prime Readings - 

दोस्तों, अमेज़न अपने प्राइम मेंबर्स को E-books पढ़ने की सुविधा भी देता है।  आप ये E-books को  Kindle E- Reader पर प्राइम रीडिंग कैटलॉग से पढ़ सकते हैं। 


Amazon Prime membership कैसे लें ?


दोस्तों अगर आप अमेज़न प्राइम मेंबरशिप लेना चाहते हैं तो फिर आप यहाँ पर View Now पर क्लिक करके Amazon prime membership ले सकते हैं और नीचे फोटो में Join Now लिखा है वहां पर क्लिक करके आप अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप ले सकते हैं। 

Amazon prime kya hota hai, what is Amazon prime in Hindi
Amazon Prime kya hai ?

अगर आपको अमेज़न प्राइम में ज्वाइन करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो फिर आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

इस पोस्ट में आपने क्या क्या सीखा ?

आशा करता हूँ कि आपको हमारा ये पोस्ट Amazon prime kya hai ? पसंद आया होगा | आज के इस post में मैंने आपको अमेज़न प्राइम क्या है , उसके फायदे और कैसे मेम्बरशिप लें, ये सब बताया है।  अगर आपका इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो फिर आप हमसे कमेंट या मेल करके पूछ सकते हैं।