wifi connectivity problem in smartphone

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करेंगे वाईफाई की | क्योंकि दोस्तों कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि जब हम लोग मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट कर रहे होते हैं तो फिर कनेक्ट नहीं होता है तो उस समय जब wifi  कनेक्ट नहीं होता तो हम लोगों को बहुत गुस्सा आता है और बहुत परेशान हो जाते हैं |




दोस्तों, अगर आपके साथ भी ऐसी कंडीशन होती है कि आपके मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट नहीं हो रहा है तो आपको कौन सी टिप्स फॉलो करनी चाहिए ? आपको कौन से स्टेप्स अपनाने चाहिए वह सब मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा |


चलिए शुरू करते हैं, दोस्तों अगर आपके साथ कभी ऐसा होता है कि आपके मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट ना हो तो फिर आपको सबसे पहले यह जानना चाहिए कि यह प्रॉब्लम हार्डवेयर है या सॉफ्टवेयर है | अगर आपके मोबाइल में प्रॉब्लम हार्डवेयर से रिलेटेड हुई तब तो आपको सर्विस सेंटर जाना पड़ेगा और अगर आपकी प्रॉब्लम सॉफ्टवेयर रिलेटेड हुई तो फिर मैं आपको कुछ स्टेप्स बताता हूं उन्हें फॉलो कीजिएगा |


अगर आपके मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट नहीं हो रहा है तो सबसे पहले आप यह देखें कि आपके मोबाइल में वाईफाई ऑन है या नहीं है कभी-कभी हम लोग क्या करते हैं कि वाईफाई ऑन नहीं करते, भूल जाते हैं ऑन करना और हम लोग नेट चलाने लगते हैं तो फिर हमें लगता है कि नेट चल ही नहीं रहा क्या प्रॉब्लम आ गई इसलिए सबसे पहले आप चेक कीजिए कि wifi on है या नहीं  या फिर उसमें कहीं कोई पासवर्ड वगैरा तो नहीं मांग रहा है |


उसके बाद मोबाइल की फिटिंग चेक कर लीजिए कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा जो मोबाइल होता है ना उसमें जो पीसीबी होती है और उसमें जो एंटीना होता है मेरे कहने का मतलब होता है हमारे मोबाइल में जो एंटीना होता है ना वह कभी-कभी लूज हो जाते हैं अगर आपके मोबाइल की फिटिंग सही नहीं है तो ऐसा कीजिएगा कि आप अपने मोबाइल में जो भी screw  वगैरा हो उन्हें टाइट करवा लीजिएगा |





दोस्तों अगर दूसरे शब्दों में कहें तो यह कह सकते हैं कि हमारे मोबाइल में जो PCB होती है ना और PCB में जो एंटीना होता है वह हमारे मोबाइल के बॉडी में लगा नेटवर्क एंटीना होता है ये अगर लूज हो जाता है तो  उसके बीच में गैप आ जाता है तो फिर हमारे मोबाइल में सिग्नल नहीं आते हैं  फिर आप अपने मोबाइल में screw  टाइट करा लीजिए जिससे कि आपके मोबाइल में सिग्नल आने लगे |


इतना सब कुछ करने के बाद एक बार यह भी कीजिएगा कि आप अपने मोबाइल में जो वाईफाई है ना, उसमे पासवर्ड एक बार दोबारा एंटर करके देखिये |


 दोस्तों कभी-कभी ऐसा भी होता है जिस राऊटर से हम अपने मोबाइल के वाईफाई को कनेक्ट कर रहे हैं, हो सकता है उसमें काफी दूरी हो तो फिर अपने मोबाइल को उस राऊटर के पास ले जाकर कनेक्ट करने की कोशिश कीजिए फिर आप चेक कर लीजिए कि आपके मोबाइल और राऊटर की दूरी ज्यादा तो नहीं है |


 दोस्तों अगर इतना सब कुछ करने के बाद भी अगर आपके मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट नहीं हो रहा है तो आप एक बार ऐसा कीजिएगा अपने राउटर को और मोबाइल को रिबूट कर दीजिएगा |


 दोस्तों एक बार यह भी ट्राई कर लीजिएगा कि आपके मोबाइल में जो भी cache  मेमोरी हो उसे क्लियर कर दीजिएगा |

 अगर आपके मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट ना हो रहा हो तो दोस्तों अगर आपने यह सब करके देख लिया तो ऐसा कीजिएगा आपके मोबाइल में जो इंपॉर्टेंट डाटा हो उसे कहीं और सेव कर लीजिएगा और अपने मोबाइल को रिसेट कर दीजिएगा उसके बाद मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट करके देखिएगा |


 दोस्तों अगर आपके मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट नहीं हो रहा है तो यह सभी स्टेप्स आपको फॉलो करने पड़ेंगे |

 अब तो आप समझ चुके होंगे दोस्तों अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं |


धन्यवाद 

ये भी पढ़ें -

स्मार्टफोन से जुडी समस्याएँ और समाधान