Why smartphone cover turn yellow ? | Smartphone का बैक कवर पीला क्यों हो जाता है ?
हेलो दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम लोग बात करेंगे कि मोबाइल का जो back cover होता है ट्रांसपेरेंट वाला वह पीला क्यों पड़ जाता है | जी हां, आज के बारे में बात करेंगे मोबाइल बैक कवर पीला क्यों हो जाता है |
दोस्तों आपने कई बार देखा होगा जैसे कि मान लीजिए आप कोई नया स्मार्टफोन ले आए और उसके लिए आप ट्रांसपेरेंट वाला बैक कवर ले आए | ये शुरुआत में तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन फिर वह धीरे-धीरे पीला हो जाता है | आखिर ऐसा होता क्यों है ?
आज इसी के बारे में बात करेंगे, दोस्तों, सबसे पहली बात ट्रांसपेरेंट बैक कवर सिलिकॉन पॉलीमर का बना होता है | दोस्तों सिलिकॉन पॉलीमर की खास बात यह होती है कि यह heat और light दोनों को absorb कर लेता है |
दोस्तों कभी कभी हम लोग अपना मोबाइल धूप में चलाते हैं और जिससे कि धूप सीधे बैक कवर पर पड़ती है | धूप में अल्ट्रावायलेट rays होती है फिर बैक कवर जो सिलिकॉन पॉलीमर का बना हुआ होता है वह इस अल्ट्रावायलेट rays को absorb कर लेता हैं |
फिर यह ट्रांसपेरेंट बैक कवर पीला हो जाता है दोस्तों एक कारण तो यह है बैक कवर पीला होने का |
दूसरा जो main कारण है बैक कवर पीले होने का वो ये है कि जब आप मोबाइल इस्तेमाल karte हैं तो उसमे से हीट निकलती है फिर बैक कवर उस हीट को absorb करता रहता है jiski वजह से हमारे मोबाइल का बैक कवर पीला हो जाता है |
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि इस पीले बैक कवर को हम दोबारा फिर से ट्रांसपेरेंट बना सकते हैं या नहीं, दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि सिलिकॉन पॉलिमर light और हीट को absorb कर लेता है और जब यह लाइट को absorb करता है और इसमें लाइट पड़ती रहती है | हम लोग खाना खाते है और तेल लगे हाथ से मोबाइल चलाने लगते हैं जिससे कि बैक कवर में तेल भी लगता रहता है | जब यह सभी चीजें होती रहती हैं तो इसमें एक रिएक्शन होने लगती है इसमें डिग्रेडेशन रिएक्शन होती है इसमें ऑक्सीडेशन एंड थर्मल रिएक्शन होती है और भी कई सारी रिएक्शन होती हैं तो फिर इस का कलर चेंज होने लगता है|
दोस्तों इस तरह की जितनी भी रिएक्शन होती है वह सभी रिएक्शन इन irreversible होती हैं | मतलब यह है कि इसे दोबारा उसी form में नहीं कर सकते | हम लोग इसका कलर चेंज नहीं कर पाएंगे |
पर हो सकता है कि आपने यूट्यूब पर वीडियो देखें हो जिसमे कि ये बताते हैं कि इसे पहले जैसा कर सकते हैं पर दोस्तों ऐसा कुछ नई है ये चेंज नहीं हो सकता है मतलब बैक कवर दोबारा पहले जैसा नहीं हो पायेगा |
ओके दोस्तों आज के इस आर्टिकल में इतना ही और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है है तो फिर आप कमेंट करके पूछ सकते हैं |
धन्यवाद
ये भी पढ़ें -
स्मार्टफोन से जुड़ी समस्याएं और समाधान
1 टिप्पणियाँ
By utilizing the Services, you acknowledge you have got} learn, and you agree to be certain by, the terms of our Privacy Policy. Please 토토사이트 examine your e mail and click on} on the verification hyperlink that was sent whenever you registered your account. Call GAMBLER. Must be physically situated within the Commonwealth of Pennsylvania to play. Estimating the short-term effect of free-play presents in a Las Vegas Hotel Casino.
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें