Smartphone में वायरस है ये कैसे पता करें ?

 नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि हम लोग यह कैसे पता करें कि हमारे मोबाइल में वायरस है ? ओके दोस्तों, आज इसी के बारे में बात करेंगे कि अगर हमारे मोबाइल में वायरस है तो उसे कैसे हटाए और कैसे पता करें कि वायरस है ?

दोस्तों सबसे पहली बात कभी कभी ऐसा होता है कि जब हम लोग कोई नहीं एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो फिर हमारे में बहुत सारे ऐड आना चालू हो जाते हैं एक के बाद एक, एक के बाद एक, लगातार ऐड आते रहते हैं हम लोग हटाते हटाते परेशान हो जाते हैं | 



लेकिन एक दो ऐड आएं तो कोई बात नहीं है लेकिन लगातार बहुत सारे आ रहे हैं तो फिर समझ जाइए कि कुछ तो गड़बड़ है तो फिर आपको वो एप्लीकेशन हटा देनी चाहिए |

दोस्तों दूसरी बात यह है कि अगर मान लीजिए हमने कोई एप्लीकेशन डाउनलोड की | एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद जब भी हम उस एप्लीकेशन को चलाएं तो हमारा मोबाइल बहुत ज्यादा गर्म होने लगे पहले हम लोग मोबाइल चलाते थे तो मोबाइल गर्म नहीं होता था पर अब मोबाइल हमारा बहुत ज्यादा गर्म होने लगा या फिर बहुत ज्यादा हैंग होने लगा तो समझ जाइए कि उस एप्लीकेशन में कुछ तो दिक्कत है |

ऐसी एप्लीकेशन अपने मोबाइल से तुरंत डिलीट कर दीजिए क्योंकि इसमें वायरस हो सकता है |





तीसरी बात दोस्तों अपने स्मार्टफोन में टाइम टू टाइम एप्लीकेशन को अपडेट करते रहिए क्योंकि अपडेट करना इसलिए भी जरूरी है कि अगर मोबाइल एप्लीकेशन में कोई bug  होगा तो वह फिक्स हो जाएगा | 

चौथी बात दोस्तों अपने मोबाइल में आप कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करें तो उसकी लोकेशन चेक करते रहिए क्योंकि ऐसा होता है दोस्तों अगर आपने गूगल प्ले स्टोर से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड की तो फिर आप चेक करते रहिये कि वह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर में अभी है या नहीं है |

अगर गूगल प्ले स्टोर ने एप्लीकेशन हटा दी तो फिर आपको भी वह एप्लीकेशन अपने मोबाइल से हटा देनी चाहिए क्योंकि गूगल प्ले स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन तभी हटाता है जब उसमे कोई प्रॉब्लम होती है |

दोस्तों अगर आपके मोबाइल में कभी ऐसा होने लगे कि कोई कोई एप्लीकेशन अपने आप खुल जा रही या बंद हो जा रही, कैमरा खुल रहा है, बंद हो रहा है या इस तरह की अजीब अजीब हरकतें होने लगे मोबाइल में तो समझ जाइए कि मोबाइल में वायरस है हो सकता है कि आपने कोई डाउनलोड एप्लीकेशन की हो तो उसे एप्लीकेशन के डाउनलोड होने के बाद आपके मोबाइल में यह सब होने लगे तो फिर जो अभी आपने एप्लीकेशन डाउनलोड की है जिसके बाद यह सब होने लगा है तो आप उस एप्लीकेशन को डिलीट कर दीजिए |

दोस्तों अगर आपने कोई एप्लीकेशन डाउनलोड की और एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपके मोबाइल में अगर जल्दी बैटरी खत्म होने लगे तो मान लीजिए पहले बैटरी चल जाती थी 5 घंटे और एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद 2 घंटे में खत्म हो रही है तो फिर समझ जाइए कि मोबाइल में कुछ दिक्कत है |

दोस्तों अगर आपने कोई एप्लीकेशन डाउनलोड की उसके बाद आपके मोबाइल में इंटरनेट का यूज  बढ़ जाए वरना और आपके मोबाइल का डाटा जल्दी खत्म होने लगे तो हो सकता है आपके मोबाइल में वायरस आ गया हो तो वह एप्लीकेशन  डिलीट कर दीजिये |

दोस्तों वायरस वगैरह से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि जब भी आप कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो उसे हमेशा  गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए | गूगल प्ले स्टोर हमेशा अच्छे एप्लीकेशन को ही रखता है और किसी एप्लीकेशन में कोई भी दिक्कत होती है तो गूगल प्ले स्टोर उसे हटा देता है |  कभी भी कोई भी एप्लीकेशन ऐसी वैसी जगह से डाउनलोड मत कीजिये या फिर आपके पास कोई लिंक आ जाये मैसेज के द्वारा या व्हाट्सप्प से तो फिर उसे तुरंत वहां से डाउनलोड मत कीजिये | दोस्तों अब तो आप समझ चुके होंगे कि मोबाइल में वायरस कैसे आते हैं ?


धन्यवाद

ये भी पढ़ें - 

स्मार्टफोन से जुड़ी समस्यायें और समाधान