क्या आपके Smartphone की बैटरी धीमे चार्ज होती है ?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करेंगे कि "क्या आपके mobile की बैटरी धीमे  चार्ज होती है | अगर यह समस्या आपके साथ भी है तो आज इसी के बारे में बात करेंगे और इस समस्या का समाधान करेंगे | 

इस आर्टिकल में मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आपको ऐसे कौन से tips अपनाने चाहिए जिससे कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी से जल्दी चार्ज हो जाए | 

Smartphone charging tips 

दोस्तों, देखिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप अपने मोबाइल को चार्ज करें तो हमेशा ओरिजिनल डाटा केबल ओरिजिनल चार्जर से चार्ज करें क्योंकि कई बार लोग क्या करते हैं कि मान लीजिए उनका मोबाइल का charger खराब हो गया  फिर वह दुकान जाते हैं और कोई भी सस्ता  चार्जर खरीद लाते हैं | आपके मोबाइल के लिए यह सही नहीं रहता उस से जब आप बैटरी चार्ज करेंगे तो बैटरी तो चार्ज होगी और साथ में आपके मोबाइल की बैटरी को भी उससे नुकसान पहुंच सकता है |




ओके दोस्तों इसलिए हमेशा जिस कंपनी का मोबाइल है उसी कंपनी का charger इस्तेमाल करें | थोड़े बहुत पैसे बचाने के चक्कर में लोकल चार्जर ना खरीदें और चार्जर खराब हो जाए तो नया चार्जर ही खरीदें उसी कंपनी का |


 दूसरी बात यह ध्यान रखें जब भी आप मोबाइल को चार्ज करें तो उसका बैक कवर हटा दें क्योंकि अगर बैक कवर लगा रहेगा तो मोबाइल से heat नहीं निकल पाएगी | जब mobile से heat नहीं निकलेगी तो फिर मोबाइल धीमे-धीमे चार्ज होगा |

इसलिए हमेशा मोबाइल जब भी चार्ज करें तो उसका बैक कवर हटाकर ही चार्ज करें  |

दोस्तों जब भी आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज करें तो हमेशा power saving mode लगाकर ही चार्ज करें उससे आपका मोबाइल जल्दी चार्ज होगा क्योंकि इससे यह होगा कि आपके मोबाइल में जो भी बैकग्राउंड एप्लीकेशन चल रही होंगी तो वह बंद हो जाएंगी  जब वह बंद हो जाएंगे तो फिर आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी चार्ज होगी |

इसके अलावा दोस्तों आप ऐसा  कर सकते कि अगर आप पावर सेविंग मोड ना लगाएं तो जब भी आप मोबाइल चार्ज करें तो मोबाइल को स्विच ऑफ कर दीजिए क्योंकि अगर मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज करेंगे तो वह काफी जल्दी चार्ज होगा |

दोस्तों यह कुछ टिप्स हैं  जिन्हें आप आजमाकर अपने मोबाइल की बैटरी को जल्द से जल्द चार्ज कर सकते हैं |

ओके दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं ओके आज के लिए इस आर्टिकल में इतना ही  |

धन्यवाद 

ये भी पढ़ें -