Smartphone में application update क्यों मांगता है ? 

नमस्कार, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम लोग बात करेंगे कि स्मार्टफोन में एप्लीकेशन अपडेट क्यों मांगता है ?

आपने देखा होगा समय-समय पर हमारे स्मार्टफोन में एप्लीकेशन अपडेट के लिए मैसेज आता रहता है तो फिर यह क्यों आता है आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताऊंगा ?

दोस्तों जब भी कोई कंपनी कोई एप्लीकेशन बनाती है फिर उसे launch कर देती है तो फिर आप डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन उनका काम केवल इतना ही नहीं होता कि एप्लीकेशन बना दी, लांच कर दी | 




ऐसा नहीं होता है फिर उसके बाद उसी एप्लीकेशन पर और ज्यादा काम करते हैं उस एप्लीकेशन में नई-नई चीजें develop करते हैं |

उसमें जो भी कमियां होती है उन्हें दूर करते हैं, मेरा मतलब है कि एप्लीकेशन को लॉन्च होने के बाद लोग डाउनलोड कर लेते हैं उसके बाद भी कंपनी एप्लीकेशन को डेवेलोप करती रहती है |

 ऐसा कंपनी इसलिए करती है जिससे कि आप उनके एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते रहे और नए नए फीचर आते रहें और आपको उस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में अच्छा लगे | 

इसीलिए जब भी कोई कंपनी अपनी एप्लीकेशन में नया फीचर्स लाती है या कुछ भी नया अपडेट लाते हैं तो मोबाइल में एप्लीकेशन अपडेट मांगने लगता है | 

अगर दूसरे शब्दों में कहने चाहूँ तो यही कहूंगा कि दोस्तों जब भी एप्लीकेशन में नया फीचर आता है या कोई नई चीज आती है  तो हमारे पास नोटिफिकेशन आ जाता है |




कभी कभी कम्पनीज ऐसा भी करती हैं कि कोई नया फीचर तो नहीं देती हैं पर उस एप्लीकेशन में जो पुराने फीचर होते हैं उसी को डेवेलोप कर देती हैं  तो उसका अपडेट भी आपके पास आ जाता है नोटिफिकेशन के रूप में |

 दोस्तों आपने यह देखा होगा कि जब भी आप किसी एप्लीकेशन को अपडेट करते हैं तो उसमें नई नई चीजें आ जाती हैं नए नए फीचर्स आ जाते हैं कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि पूरा का पूरा लुक बदल जाता है |

कभी कभी कंपनी ये करती हैं कि पुरानी एप्लीकेशन में कोई कमी है तो फिर उसी को दूर कर देती हैं  फिर आपके पास अपडेट आ जाता है एप्लीकेशन का | दोस्तों कभी-कभी यह भी होता है कि हो सकता है कि एप्लीकेशन फास्ट काम ना कर रही हो तो कंपनी उसका पर वर्क करती हैं जिससे कि वह फास्ट काम करने लगे लेकिन जैसे ही फ़ास्ट काम करने लगती है तो फिर आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा एप्लीकेशन अपडेट का |

दोस्तों, एप्लीकेशन अपडेट करने के फायदे यह होते हैं कि जब भी हम कोई एप्लीकेशन अपडेट करते हैं तो हमें नए नए फीचर्स मिल जाते हैं उसमें नई-नई चीजें मिल जाती हैं अगर कोई हमारी एप्लीकेशन में कमी होगी वह दूर हो जाती है अगर एप्लीकेशन धीमे चल रही होगी तो वह सही चलने लगती है |

अगर कोई bug होगा तो वह सही हो जाता है | दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि हर चीज के कुछ फायदे होते हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं उसी तरह एप्लीकेशन अपडेट करने के कुछ फायदे कुछ नुकसान भी होते हैं फायदे तो हम ऊपर बता चुके हैं लेकिन अब नुकसान के बारे में बताना चाहते हैं |

 कभी-कभी ऐसा भी होता है कि मान लीजिए हमने कोई एप्लीकेशन डाउनलोड की हमारा मोबाइल है 2GB रैम वाला ठीक है, तो फिर दोस्तों होता क्या है कि जब हमने शुरुआत में एप्लीकेशन डाउनलोड की तब वह 2GB रैम वाले मोबाइल में सपोर्ट कर रही थी उसके बाद कभी कभी हम क्या करते हैं एप्लीकेशन को अपडेट कर देते हैं और फिर वह एप्लीकेशन और heavy हो जाती है तो कभी-कभी होता ये है कि जो एप्लीकेशन पहले 2GB रैम मोबाइल में सपोर्ट कर रही थी पर अब वह 2GB RAM  में सपोर्ट नहीं कर रही है |

 तो इसलिए जब हम लोग एप्लीकेशन अपडेट करते हैं तो वह बहुत ज्यादा स्पेस कवर करती है फिर कभी कभी ऐसा हो जाता है कि हमारे मोबाइल में एप्लीकेशन सपोर्ट ना करे | 

जब हैवी  एप्लीकेशन आपके मोबाइल में ज्यादा स्पेस कवर करेगी तो फिर आपके मोबाइल में हैंग की प्रॉब्लम आने लगेगी |

हेलो दोस्तों इस तरह की दिक्कतों को दूर करने के लिए हर कंपनी अपनी एप्लीकेशन का लाइट वर्जन भी निकालती है |

 जो कि आपके 2GB रैम मतलब कम रैम वाले मोबाइल में सपोर्ट कर जाए | लाइट वर्जन में यह होता है दोस्तों कि उसमे main  main चीजें चलती रहती हैं| Low  नेट होगा तब भी  चलेंगे, कम मेमोरी होगी मोबाइल में तब भी चलेंगे |

दोस्तों लाइट वर्जन डाउनलोड करने के फायदे यह होते हैं कि आपका मोबाइल हैंग नहीं होगा |
ओके दोस्तों आज के आर्टिकल में इतना ही अगर आपको आर्टिकल से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

ओके धन्यवाद


ये भी पढ़ें - 

स्मार्टफोन से जुड़ी समस्याएँ और समाधान