Top 5 smartphone website : जहां से आप अच्छे मोबाइल खरीद सकते हैं |
हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको पांच ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं जहां से आप अच्छे और लेटेस्ट Smartphone खरीद सकते हैं और इन वेबसाइटों पर आपको हमेशा अच्छे-अच्छे ऑफर्स मिलते रहते हैं और दोस्तों इन वेबसाइटों पर रिप्लेस की भी अच्छी सुविधा होती है |
इन वेबसाइटों की सबसे खास बात यह है कि आप यहां पर smartphone खरीदते हैं और अगर दो-चार दिनों में उसमें कोई दिक्कत आती है तो फिर वह वापस भी हो जाएगा और दोस्तों अब मैं आपको एक एक करके सभी वेबसाइटों के बारे में बता देता हूं फिर आप खुद ही डिसाइड कीजिए कि आपको मोबाइल कहां से लेना चाहिए एक बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जहां से भी मोबाइल ले तो वहां के Terms and conditions जरूर पढ़ना क्योंकि यह बहुत जरूरी होता है, चलिए शुरू करते हैं और मैं आपको एक एक करके सभी वेबसाइटों के बारे में बताता हूं |
1. Amazon ( अमेजॉन)
दोस्तों हमारी लिस्ट में जो सबसे पहले वेबसाइट है वह है Amaon क्योंकि दोस्तों यहां पर आपको है ना बहुत अच्छे-अच्छे ऑफर्स मिलते रहते हैं और यहां पर टाइम टाइम पर अच्छी-अच्छी sale चलती रहती हैं और आप यहां काफी अच्छे और सस्ते रेट में आपको smartphone मिल जाएंगे और सबसे बड़ी बात, मतलब यहां पर आपको आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी बहुत जल्दी पहुंचाई जाती है | दोस्तों Amazon एक अमेरिका की कंपनी है जो कि 1994 में चालू हुई थी इस वेबसाइट पर आप है ना मोबाइल के साथ-साथ और भी काफी प्रोडक्ट मंगवा सकते हैं | तो दोस्तों यही कहना चाहूंगा अगर आपको कोई मोबाइल लेना है तो सबसे पहले आप amazon पर जाइए फिर आप कहीं और देखिएगा | ओके दोस्तों जब भी आप मोबाइल खरीदने का सोचे तो आपको यह वेबसाइट जरूर देखनी चाहिए |
2. Flipkart (फ्लिपकार्ट )
दोस्तों हमारी लिस्ट में जो दूसरी वेबसाइट है वह फ्लिपकार्ट , फ्लिपकार्ट भी एक ई-कॉमर्स कंपनी है और यहां पर भी आपको बहुत ज्यादा प्रोडक्ट मिल जाएंगे अलग-अलग तरह के इस पर भी आपको अच्छे अच्छे smartphone मिल जाएंगे आपके हिसाब से आपके बजट के अकॉर्डिंग यहां पर भी आपको काफी अच्छा offers मिलते रहते हैं लेकिन दोस्तों जब भी आप स्मार्टफोन खरीदें तो अमेजॉन और फ्लिपकार्ट दोनों पर चेक कीजिए इसके अलावा जो भी आपको वेबसाइट पता हो उस पर चेक कीजिए क्योंकि फिर जहां से आपको सस्ता मिले वहां से ख़रीदियेगा | क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि अमेजॉन पर कोई मोबाइल सस्ता है और कोई मोबाइल फ्लिपकार्ट पर सस्ते, कब किस पर ऑफर चले तो यह कुछ भी कह नहीं सकते इसलिए दोनों वेबसाइट पर मोबाइल चेक कीजिए | दोस्तों यहां पर भी आपको काफी अच्छे स्मार्टफोन मिलेंगे | दोस्तों फ्लिपकार्ट 2007 में चालू हुई थी | फ्लिपकार्ट के फाउंडर थे सचिन बंसल और बिन्नी बंसल | फ्लिपकार्ट पर भी समय-समय पर बहुत अच्छे-अच्छे सेल चलती रहती है इसीलिए आप फ्लिपकार्ट भी जरूर विजिट कीजिए
3. Tata Cliq (टाटा क्लिक )
दोस्तों हमारी लिस्ट में जो तीसरी वेबसाइट है वह Tata Cliq | क्योंकि दोस्तों यहां पर भी आपको एक से एक अच्छे मोबाइल मिल जाएंगे और यहां पर भी आपको ऑफर्स मिलते रहेंगे और दोस्तों बताना चाहूंगा यह जो Tata cliq है ना वह Tata ग्रुप वालों का है और यह 2016 में चालू हुई थी |यह भी काफी अच्छी वेबसाइट है यहां पर भी आप स्मार्टफोन देख सकते हैं अपने हिसाब से, तो फिर मेरा यही कहना है कि मतलब आपको एक बार यह वाली वेबसाइट भी देखनी चाहिए ,ओके दोस्तों -
4. Banggood
दोस्तों हमारी लिस्ट में जो चौथे नंबर पर वेबसाइट है वह है Banggood और यहां पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिलेंगे लेकिन मैं बताना चाहूंगा यहां पर आपको अच्छे अच्छे smartphone भी मिलेंगे दोस्तों अगर आपको अलग प्रोडक्ट देखना चाहते हैं कुछ अलग तरह के और कुछ अलग तरह के मोबाइल देखना चाहते हैं तो बैंगुड आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी और मैं आपसे यही कहना चाहूंगा एक बार Banggood विजिट करके जरूर देखिए | दोस्तों बैंगुड में आपको बहुत तरह के प्रोडक्ट की variety मिलेंगी
|
5. Gearbest
दोस्तों पांचवे नंबर पर जो हमारे लिस्ट में वेबसाइट है वह है Gearbest | दोस्तों Gearbest काफी अच्छी वेबसाइट है यहां पर भी आपको बहुत अच्छे-अच्छे ऑफर्स और यहां पर कूपन भी मिलते रहते हैं अगर आप उन कूपन का यूज करेंगे तो आपको है ना डिस्काउंट अच्छा मिल जाएगा | दोस्तों Gearbest पर भी काफी अच्छी डील मिलेंगी smartphone और tablets पर, दोस्तों Gearbest में आपको प्रोडक्ट की वैरायटी बहुत ज्यादा मिलेंगी और यहां पर आपको ऐसे भी प्रोडक्ट मिल जाएंगे जो foreign के होंगे और आप अपने घर india में मंगा सकते हैं इसलिए मैं आपसे यही कहना चाहूंगा आपको एक बार Gearbest की वेबसाइट जरूर देखनी चाहिए |
दोस्तों यही 5 वेबसाइट हैं जहां पर आप अच्छे मोबाइल देख सकते हैं आपको जब भी मोबाइल अगर कोई खरीदना हो तो इन पांचों वेबसाइट पर चेक कीजिए फिर आपको जहां पर भी सस्ता मिले वहां से खरीदिये और दोस्तों एक बात का हमेशा याद रखें जब भी आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदे तो उसके terms and conditions और बाकी सब जो भी फीचर स्पेसिफिकेशंस सब देख लीजिए | दोस्तों अब लास्ट में यही कहना चाहूंगा कि आप एक बार है ना जब भी कोई मोबाइल खरीदें तो सभी वेबसाइट पर देख लीजिए और एक बार है ना ऑफलाइन भी पता कर के देख लीजिए फिर आपको जहां पर भी सस्ता मिले वहां से लीजिएगा |
ओके दोस्तों
धन्यवाद
यह भी पढ़ें -
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें