Smartphone खरीदते समय ये तीन गलतियां ना करें वरना पछतायेंगे |
दोस्तों, जब हम लोग smartphone खरीदने जाते हैं तो अक्सर कुछ गलतियां कर देते हैं आज के इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसी ही तीन तरह की गलतियां बताऊंगा जो लोग अक्सर मोबाइल खरीदते समय करते हैं | Smartphone खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना आपको बाद में पछताना पड़ सकता है |
दोस्तों जब भी हम लोग मोबाइल खरीदते हैं तो हम लोग ज्यादातर तीन main चीजों पर ध्यान देते हैं वो है RAM Battery और कैमरा | इन सब चीजों के अलावा भी हमें कुछ और चीजों पर ध्यान देना चाहिए अब मैं आपको एक एक करके बताऊंगा की इन सब के साथ साथ हमें किन किन बातों पर मोबाइल खरीदते समय ध्यान देना चाहिए और हम लोग कौन कौन सी गलतियां करते हैं |
![]() |
Mobile kharidte samay ye galtiyaan na karen |
अब मैं आपको ऐसी ही एक एक करके तीन गलतियां बताने जा रहा हूँ जो कि लोग अक्सर करते हैं :-
Smartphone खरीदते समय पहेली गलती |
दोस्तों अक्सर जब हम लोग कोई मोबाइल खरीदने दुकान पर जाते हैं तो फिर हम लोग दुकानदार से बोलते हैं कि मोबाइल दिखाना 4GB Ram वाला या फिर 6GB Ram वाला या फिर 8GB Ram वाला और हम लोग पैसे बता देते हैं कि इतने तक का हो | हम लोग दुकानदार से Ram और पैसे के हिसाब से मोबाइल दिखाने को बोल देते हैं | फिर दुकानदार हमें उसी हिसाब से काफी सारे मोबाइल दिखाता है | मान लीजिये हमने दुकानदार से 6GB Ram वाला मोबाइल दिखाने को बोला फिर दुकानदार हमें काफी सारे मोबाइल 6GB Ram वाले दिखाता है और वो भी same रेट के और अलग अलग कंपनी के होंगे | हम लोग यहाँ पर ये गलती करते हैं कि हम लोग फिर उसी में से कोई सा भी मोबाइल ले लेते हैं बिना प्रोसेसर की जानकारी के | देखिये दोस्तों अगर आप मोबाइल अच्छी Ram का ले रहे हैं तो प्रोसेसर भी अच्छा सेलेक्ट कीजिये क्यूंकि मोबाइल तो वो सभी 6GB Ram के होंगे पर उनमे प्रोसेसर अलग अलग होता है तो फिर मैं आपसे यही कहना चाहता हूँ कि Ram के साथ साथ प्रोसेसर भी देख लीजिये और best प्रोसेसर सेलेक्ट कीजिये क्यूंकि हो सकता है कि इतनी ही Ram में और इतने ही रेट में आपको और भी अच्छा प्रोसेसर मिल जाए | क्यूंकि दोस्तों अगर आपने अच्छी Ram का मोबाइल तो ले लिया और अगर उसमे अच्छा और लेटेस्ट प्रोसेसर नहीं हुआ तो फिर वो है सकता है कि गेम खेलते वक़्त या फिर मल्टीटास्किंग करते वक़्त हैंग होने लगे | इसलिए दोस्तों Ram के साथ साथ प्रोसेसर भी देखें और प्रोसेसर न देखने कि गलती न करें वरना बाद में पछताना पड़ सकता है |
SmartPhone खरीदते समय दूसरी गलती
दोस्तों मोबाइल खरीदते वक़्त हम लोग दूसरी गलती ये करते हैं कि मान लो हमने दुकानदार से बोला कि ६००० mah की बैटरी वाला स्मार्टफोन दिखा दो और हम लोग रेट बता देते हैं कि इतने तक का हो | तो फिर दुकानदार हमें उसी हिसाब से मोबाइल दिखाता है और फिर हम लोग उन्ही में से मोबाइल देख के खरीद लेते हैं | दूसरी गलती हम लोह ये करते हैं कि हम लोग अच्छी बैटरी वाला मोबाइल तो ले लेते हैं पर उसके चार्जर पर ध्यान नहीं देते हैं क्यूंकि हो सकता है दोस्तों कि उसी रेंज में उसी बैटरी बैकअप के साथ कोई फ़ास्ट चार्जर वाला मोबाइल भी मिल रहा हो | इसलिए दोस्तों हमेशा मोबाइल कि बैटरी के साथ साथ उसके चार्जर का भी पता कर ले कि फ़ास्ट चार्जर है या नहीं | इसलिए दोस्तों बैटरी के साथ साथ चार्जर को न देखने कि गलती न करें वरना बाद में पछताना पड़ सकता है |
SmartPhone खरीदते समय तीसरी गलती
दोस्तों तीसरी गलती हम लोग मोबाइल खरीदते समय ये करते हैं कि जब भी हम लोग मोबाइल खरीदते हैं तो हम लोग मोबाइल का कैमरा चेक करते हैं और फिर उसके मेगापिक्सेल देख कर मोबाइल खरीद लेते हैं | दोस्तों किसी भी मोबाइल के कैमरा की quality मेगापिक्सेल पर निर्भर नहीं करती | मोबाइल के कैमरा की quality निर्भर करती है उसके aperture और sensor पर | इसलिए दोस्तों जब भी आप मोबाइल का कैमरा देखकर मोबाइल ले तो उसके अपर्चर और सेंसर पर पहले ध्यान दे और फिर बाद में बाकी चीजों पर |
दोस्तों यही तीन गलतियां थी जो हम लोग मोबाइल खरीदते समय अक्सर करते हैं |
यह भी पढ़ें -
1 टिप्पणियाँ
How to login into the casino in 2021
जवाब देंहटाएंHere is gri-go.com how to do ford escape titanium this: Step 1. Go to the website. · Click on the “Login” https://jancasino.com/review/merit-casino/ link on the right-hand ventureberg.com/ side. · Click on the “Login” button to enter a https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ live chat number. · Enter the
एक टिप्पणी भेजें