Smartphone hang problem - क्या आपका smartphone हैंग होता है ?
हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि अगर आपका Smartphone हैंग होता है तो आपको क्या करना चाहिए ? दोस्तों क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि कि जब भी आप मोबाइल में कुछ काम करते हैं तो आपका फोन हैंग होने लगता है दोस्तों अगर आपके साथ ऐसा होता है तो मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जिन्हें फॉलो करके आप smartphone हैंग होने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं |
Remove auto software update in Smartphone
सबसे पहले मैं बात करूंगा सॉफ्टवेयर अपडेट की सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके Smartphone में ऑटो सॉफ्टवेयर अपडेट तो नहीं लगा हुआ है | अगर Auto software update लगा हुआ है तो उसे हटा दीजिए क्योंकि दोस्तों ऐसा होता है कि अगर सॉफ्टवेयर ऑटो अपडेट लगा होगा तो जब भी सॉफ्टवेयर अपडेट आएगा तो वह अपने आप अपडेट होने लगेगा एक तरफ तो दोस्तों यह सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा होगा और दूसरी तरफ आप मोबाइल में दूसरी एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहे होंगे तो इस तरह भी आपका फोन हैंग होने लगता है इसलिए दोस्तों सॉफ्टवेयर अपडेट को ऑटो से हटा दीजिए |
![]() |
smartphone hang problem solution |
Delete unwanted files in Smartphone
दोस्तों दूसरी बात यह है कि आपको अनवांटेड फाइल को डिलीट करना होगा क्योंकि होता यह है कि जब भी आप कोई वेबसाइट खोलते हैं तो फिर कुछ अनवांटेड फाइल आपके Smartphone की Cache मेमोरी में सेव हो जाती हैं अगर फाइल सेव है तो जगह तो घेरेंगे ना, मोबाइल में, तो इसलिए दोस्तों अपने मोबाइल की सेटिंग में जाइए फिर वहां पर स्टोरेज में जाकर Cache मेमोरी में जितनी फाइल हों उन्हें डिलीट कर दीजिए ओके दोस्तों एक तो आपको यह वाली भी टिप्स फॉलो करनी है |
![]() |
Flipkart sale |
Forcestop unwanted application in smartphone
दोस्तों हमारे Smartphone में कुछ ऐसी एप्लीकेशन होती हैं जिन्हें हम डिलीट नहीं कर सकते और वो बैकग्राउंड में चलती रहती हैं दोस्तों ऐसी जो भी अनवांटेड एप्लीकेशन हो जो कि बैकग्राउंड में चलती हैं उन्हें आपको force stop करना पड़ेगा क्योंकि दोस्तों ऐसा होता है कि यह एप्लीकेशन भी बैकग्राउंड में चल रही होती है और हम दूसरी एप्लीकेशन भी इस्तेमाल करते हैं तो इस वजह से ही आपका मोबाइल हैंग होने लगता है क्योंकि कई सारी एप्लीकेशन चलने लगती है ना, तो इसलिए आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाइए फिर एप्लीकेशन में जाइए एप्लीकेशन मैनेजर में जाइए खैर जो भी ऐसी एप्लीकेशन हो जिनका इस्तेमाल आप कम करते हैं या नहीं करते हैं उन्हें force stop कर दीजिए अगर आपका फोन इस वजह से हैंग हो रहा होगा तो ठीक हो जाएगा |
Multitasking in smartphone
दोस्तों अब बात करते हैं मल्टीटास्किंग की, अगर आपके मोबाइल की रैम कम है और इंटरनल मेमोरी भी कम है तो अगर आप मल्टीटास्किंग करते हैं तो आपका smartphone हैंग होने लगेगा | दोस्तों मल्टीटास्किंग का मतलब होता है एक ही समय में कई सारे काम करना दोस्तों अगर आपके मोबाइल की रैम कम है तो आपको मल्टीटास्किंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि इस वजह से भी आपका मोबाइल हैंग हो सकता है आप एक-एक करके एक एक एप्लीकेशन पर काम कीजिए और मल्टी टास्किंग ना करें |
Delete heavy application
दोस्तों अगर आपके मोबाइल की रैम कम है और आपने अपने मोबाइल में हैवी एप्लीकेशन डाउनलोड कर रखी है तो उन्हें डिलीट कर दीजिए क्योंकि heavy apps की वजह से भी मोबाइल हैंग हो सकता है |
Remove apps from auto update
दोस्तों अगर आपके smartphone में एप्लीकेशन auto-update पर लगी हुई है तो फिर आपको उसे हटा देना चाहिए क्योंकि दोस्तों हमेशा किसी ना किसी एप्लीकेशन का अपडेट तो आता ही रहता है और अगर ऑटो अपडेट होगा तो एप्लीकेशन अपडेट होती रहेगी और आप दूसरी तरफ और काम कर रहे होंगे एक तरफ एप्लीकेशन अपडेट हो रही होगी इस वजह से भी आपका मोबाइल हैंग हो सकता है तो फिर आपको अपने मोबाइल की एप्लीकेशन ऑटो अपडेट नहीं रखना है, ओके दोस्तों |
दोस्तों यह tips है जिन्हें फॉलो करके आप अपने मोबाइल में हैंग होने की समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं | दोस्तों आज के इस आर्टिकल में इतना ही अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते हैं मेल कर सकते हैं हम से कांटेक्ट कर सकते हैं ,
धन्यवाद
![]() |
Click here for latest smartphone |
यह भी पढ़ें -
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें