SmartPhone battery | क्या आपके SmartPhone की बैटरी जल्दी ख़त्म होती है ?


हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपसे बात करूंगा Smartphone battery के जल्दी खत्म होने के बारे में, क्या आपके Smartphone की battery जल्दी खत्म होती है | दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम इसके ही बारे में बात करेंगे और मैं आपको कुछ steps बताऊंगा जिसे अगर आप follow करेंगे तो फिर आपके smartphone की battery जल्दी खत्म नहीं होगी |

Smartphone Brightness

दोस्तों सबसे पहले मैं बात करूंगा Brightness की, क्योंकि, दोस्तों मैंने देखा है कि कुछ लोग अपने mobile की brightness 100% करके रखते हैं दोस्तों इससे होता यह है कि आपके smartphone की battery जल्दी खत्म होती है |इसीलिए अपने mobile की battery की brightness उतनी ही रखें जितनी आपको जरूरत है क्योंकि मैंने कई बार देखा है कि लोग अंधेरे में brightness पूरी फुल किए रहते हैं | दोस्तों अगर आप अंधेरे में हैं तो mobile की brightness कम कर लीजिए | अगर आप ज्यादा रोशनी में है या दिन में बाहर है तब आप brightness बढ़ा लीजिए | Brightnes को auto पर मत लगाइए क्योंकि auto पर लगाएंगे तो वह कम-ज्यादा होती रहेगी | इस तरह  से फिर आपके mobile की battery जल्दी खत्म होगी | इसलिए ब्राइटनेस का ध्यान जरूर रखें |



SmartPhone battery problem  क्या आपके SmartPhone की बैटरी जल्दी ख़त्म होती है , smartphone battery discharge problem
Smartphone battery problem

Vibration

दोस्तों मैंने कई बार देखा है कि लोग अपने smartphone को vibration पर लगाकर रखते हैं | mobile को वाइब्रेशन पर मत लगाइए क्योंकि उसमें जो motor होती है उसे बहुत ज्यादा battery चाहिए होती है कई लोग ऐसा करते हैं कि वह नंबर पर vibration लगा लेते हैं जैसे कि जब कोई number डायल करते हैं तो mobile vibrate होता है जैसे जैसे नंबर dial करेंगे mobile vibrate होता जाएगा | अगर आप ऐसा करते हैं तो यह भी बंद कर दीजिए क्योंकि दोस्तों जो mobile में  vibration होता है ना उसे बहुत ज्यादा battery चाहिए  होती है क्योंकि यह vibration वाली जो motor होती है उसे बहुत ज्यादा battery चाहिए होती है इसलिए mobile में अगर vibration लगा हो तो हटा दीजिए और नंबर वाला vibration हो | वह भी हटा दीजिए इस तरह भी आप अपने mobile की  battery काफी बचा सकते हैं |

Notification

दोस्तों अब बात करते हैं notification की | हम लोग अपने smartphone में बहुत सारी application डाउनलोड कर लेते हैं फिर उसके नोटिफिकेशन हमारे पास आते रहते हैं | दोस्तों एक बात समझ लीजिये कि आपका mobile रखा हुआ है आप उसे use नहीं कर रहे हैं | लेकिन उसमें बहुत सारे notification आ रहे हैं और अगर notification आएंगे तो बैटरी भी ख़त्म होगी | इसलिए दोस्तों सबसे पहेली बात कि अपने mobile में ज्यादा application डाउनलोड ना करें जिनका काम है वही डाउनलोड करें | उसके बाद दोस्तों अपने mobile की सेटिंग में चाहिए जो जरूरी एप्लीकेशन है उनका नोटिफिकेशन ऑन रखिए बाकी सब का बंद कर दीजिए इस तरह भी आप अपने mobile की काफी बैटरी बचा सकते हैं |

Background apps

दोस्तों अब हम बात करेंगे Background application की क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम अपने SmartPhone में बहुत सारी application डाउनलोड कर लेते हैं | फिर वह application background में चलती रहती हैं | फिर दोस्तों ऐसा होता है कि मान लो हमने अपना smartphone रख दिया हम mobile तो use नहीं कर रहे हैं लेकिन background में application चलती रहती है और जब एप्लीकेशन चल रही होंगी तो उसमें बैटरी तो खर्च होगी ही, तो इस वजह से भी हमारे mobile की battery जल्दी खत्म होती है तो दोस्तों हमें, उन्हीं एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए जिसका हमें काम हो जिन  एप्लीकेशन पर हम काम नहीं करते उन्हें बिल्कुल हटा दीजिए | दोस्तों इस तरह भी आप अपने मोबाइल की बैटरी बचा सकते हैं |


वीडियो देखें - क्या आपके SmartPhone की बैटरी जल्दी ख़त्म होती है ?




Bluetooth

दोस्तों अब हम बात करते हैं Bluetooth की, कई बार ऐसा होता है कि हम कोई फाइल ट्रांसफर करते हैं फिर हम Bluetooth बंद करना भूल जाते हैं फिर होता यह है कि हम लोग अगर smartphone रख भी देते हैं तो Bluetooth अपना काम करता रहता है और जब Bluetooth काम कर रहा है तो बैटरी तो चाहिए तो इस वजह से भी बैटरी जल्दी खत्म होती है क्योंकि Bluetooth  नए-नए डिवाइस सर्च करता रहता है तो इसलिए अब कोई भी फाइल ट्रांसफर करने के बाद Bluetooth बंद कर दें फिर इससे भी आपके मोबाइल की  बैटरी बचेगी |

Wifi

दोस्तों अब बात करेंगे wifi की, कई बार ऐसा होता है कि हम wifi use करते हैं फिर उसे बंद करना भूल जाते हैं फिर हम  इधर-उधर घुमते हैं और smartphone जेब में रखा रहता है तो हमें ऐसा लगता है कि mobile जेब में रखा है हम यूज नहीं कर रहे हैं तो battery खत्म नहीं होगी | दोस्तों लेकिन एक बात याद रखो आप mobile में काम नहीं कर रहे हैं लेकिन wifi ऑन है wifi काम कर रहा है और wifi को काम करने के लिए बैटरी चाहिए तो इस वजह से भी battery जल्दी खत्म होती है  | इसलिए दोस्तों wifi का इस्तेमाल करने के बाद हमेशा wifi बंद कर दें |इससे आपके मोबाइल की बैटरी बचेगी |

Screen timeout

दोस्तों अब  बात करते हैं screen timeout की, होता ऐसा है कि जब भी हम smartphone इस्तेमाल करते हैं फिर हम  mobile रख देते हैं | तो फिर थोड़ी देर उसकी screen चालू रहती है फिर बाद में वह अपने आप बंद हो जाती है | दोस्तों यह जो screen चालू का टाइम है ना अगर यह आप अपने mobile में ज्यादा रखेंगे तो तब भी आपके mobile की battery जल्दी खत्म होगी क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम अपना  mobile जेब में रखे हैं और फिर कोई मैसेज या कोई नोटिफिकेशन आ गया फिर हम नोटिफिकेशन को कुछ सेकंड में देखते हैं लेकिन  screen timeout तो पूरा लेता है, मान लो screen timeout है 1 मिनट का और अगर कोई नोटिफिकेशन आया वह हम लोग कुछ सेकंड में देख लेंगे लेकिन स्क्रीन तो बंद होने के लिए पूरा टाइम लेगी तो इसलिए दोस्तों मोबाइल का screen timeout कम रखें इससे आपके mobile की बैटरी बचेगी |

GPS

दोस्तों अब हम बात करेंगे GPS की, दोस्तों अगर आपके smartphone में GPS चालू है तो आपकी बैटरी बहुत जल्दी खत्म होगी क्योंकि होता यह है कि मान लो आपका mobile जेब में रखा है | आप तो अपने mobile में काम नहीं कर रहे हो लेकिन GPS तो काम कर रहा है जहां आप जाओगे वहां की लोकेशन ट्रेस करेगा और जब GPS काम कर रहा है तो उसके लिए बैटरी चाहिए | इसीलिए दोस्तों हमें लगता है कि हम mobile में काम नहीं कर रहे तो हमारे mobile की बैटरी बची रहेगी लेकिन GPS तो काम कर रहा होता है ना तो उसे तो battery चाहिए तो इस तरह भी आपके mobile की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है | तो इसलिए दोस्तों जब आपको जरूरत हो तब GPS ऑन कीजिए फिर जरूरत के बाद बंद कर दीजिए इस तरह से आप काफी बैटरी बचा सकते हैं |

Live wallpaper

दोस्तों अब हम बात करेंगे Live wallpaper की कई बार यह होता है कि हम अपने smartphone में Live wallpaper लगा लेते हैं | इससे भी हमारे mobile में batteryजल्दी खत्म होती है क्योंकि live wallpaper हमेशा चलता रहता है | तो दोस्तों अगर आप अपने mobile की battery बचाना चाहते हैं तो कोई simple सा wallpaper लगा लीजिए live wallpaper की क्या जरूरत है कोई सिंपल सा लगा लीजिये | बस इससे आपके मोबाइल की बैटरी भी काफी बचेगी |

Automatic update

दोस्तों अब हम बात करेंगे Automatic update की, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हमारे smartphone में automatic update लगा होता है तो फिर  जब भी कोई एप्लीकेशन का अपडेट आता है तो वह अपने आप update होने लगता है तो इस तरह भी battery खत्म हो सकती है | दोस्तों क्योंकि मान लीजिए आप अपने mobile में बहुत सारी application डाउनलोड कर रखी है और आपने mobile रख दिया है |आप तो mobile इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं लेकिन जैसे ही आपके mobile में application update आएगा वैसे ही मोबाइल में application update होने लगेंगे और अगर आपके मोबाइल में बहुत सारी एप्लीकेशन है तो हमेशा कोई ना कोई application update होती रहेगी तो फिर इस तरह भी मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी तो इसलिए दोस्तों अपने mobile की सेटिंग में जाकर application update हटा दीजिए इससे भी आपके मोबाइल की बैटरी बचेगी |

Auto Rotation

दोस्तों अब बात करते हैं auto-Rotation की अगर आपके smartphone में Auto-Rotation लगा है तो आपके मोबाइल में बैटरी जल्दी खत्म होगी तो इसलिए दोस्तों है यह कीजिए कि अपने मोबाइल को Auto-Rotation से हटा दीजिए जब आप  से Auto-Rotation हटा देंगे तो फिर इससे भी आपके मोबाइल की बैटरी बचेगी | दोस्तों जैसी जरूरत हो  Auto-Rotation की अपने हाथ से सेट कर लीजिए और Auto-Rotation की जरूरत ही नहीं है क्योंकि दोस्तों जब Auto-Rotation चालू होता है तो screen अपने आप रोटेट करती रहती है तो उसमें भी बैटरी खत्म होती है तो इसलिए Auto-Rotation को बंद कर दे और अपने मोबाइल की बैटरी बचाएं |

Direct Sunlight

दोस्तों अब बात करते हैं sunlight की, अगर आपके smartphone पर सीधे धूप पड़ेगी तो  बैटरी जल्दी खत्म होगी क्योंकि जब सीधी धूप पड़ेगी तो मोबाइल की बैटरी गर्म होने लगेगी गर्म होने लगेगी तो जल्दी खत्म होगी  क्योंकि दोस्तों कई बार  ऐसा होता है कि हम अपने मोबाइल को कार वगैरह की  खिड़की के पास रख देते हैं शीशे के पास और वहां से सीधी धूप आती  है और धूप में आपके मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाती है  इसलिए मोबाइल को सीधे sunlight में यूज ना करें, ओके दोस्तों |

दोस्तों अब तो आप समझ चुके होंगे कि smartphone की battery जल्दी खत्म क्यों होती है और इसे कैसे बचाएं अगर इस आर्टिकल में कोई बात ऐसी है जो आपको समझ ना आई हो तो फिर आप कमेंट करके पूछ सकते हैं, हमें मेल कर सकते हैं, हम से कांटेक्ट कर सकते हैं |

 धन्यवाद



यह भी पढ़ें -